बीएंडके व् ढोरी में घूमधाम से मनाया गया कोल इंडिया का स्थापना दिवस

बीएंडके 95 लाख टन और ढोरी 48 लाख टन लक्ष्य सभी के सहयोग से पूरा करेगा-जीएम

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर एक नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी एवं बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर बड़ी संख्या में दोनों क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड युनियन नेतागण उपस्थित थे।

कोल इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर बीएंडके जीएम कार्यालय करगली में महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव (General Manager M Koteswara Rao) ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सहयोग से कोल इंडिया बेहतर मुकाम पर है। यहां 48 कामगारों को प्रमोशन पत्र दिया गया।

वहीं करगली ऑफीसर्स क्लब में संयुक्त सलाहकार समिति सदस्यों के साथ सेमिनार आयोजित किया गया। यहां बेहतर कोयला उत्पादन करने, शिफ्टिंग समस्या, विस्थापन समस्या का हल करने, कामगारों को बेहतर सुविधा देने की बात कही गयी। कहा गया कि सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में 95 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है।

जीएम राव ने कहा कि कोल इंडिया (Coal India) में चुनौतियां काफी है। इन चुनौतियों को टीम वर्क के साथ बेहतर किया जा रहा है। लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कोल इंडिया काम कर रही है। साथ हीं देश के विकास में कोल इंडिया की अहम भूमिका है। जीएम ने कहा कि उर्जा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि कोल इंडिया देश हित, श्रमिक हित के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, एसओ पीएडपी एस के झा, एसओ एक्स पी कुमार, आदि।

एरिया सेल आफिसर मनोज सिंह, डॉ एसके भारतीय सहित यूनियन प्रतिनिधि विनय पाठक, विजय कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, आभाष चंद्र गांगुली, किशोर कुमार, सुजित घोष, सुशील सिंह आदि कई उपस्थित थे।

ढोरी एरिया में कोल इंडिया स्थापना दिवस पर महाप्रबंधक एम के अग्रवाल द्वारा झंडोत्तोलन और कॉरपोरेट गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत ऊर्जा कोयला से मिलता है, इसलिए हम सभी सीधे देश सेवा से जुड़े हैं।

हमें बेहतर कोयला उत्पादन कर योगदान देना है। उन्होंने ढोरी एरिया के हर सदस्य को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की ऊर्जा आवश्यकता में कोयले के सामरिक महत्व को याद दिलाते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर व कारगर तरीके से इस्तेमाल करते हुए देश के कोयला उत्पादन में कंपनी की बादशाहत बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि हम कोयला कामगार देश की ऊर्जा एवं शक्ति के मुख्य आधार स्तंभ हैं। हमारे प्रयासों के फलस्वरूप आज हमारी कंपनी उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी।

सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 54 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है। यहां क्षेत्र के 75 कामगारों को प्रमोशन पत्र दिया गया।

मौके पर एसओएक्स आरके सिंह, एसओपी प्रतूल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, उप कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि गिरिजाशंकर पांडेय, आर उनेश, कुंज बिहारी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, घीरज पांडेय, कुलदीप, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ महतो, भीम महतो, आदि।

जवाहर लाल यादव, छोटेलाल शर्मा, राजू भूखिया, नरेश महतो, महेंद्र चौधरी, बिगन सोनी, राजू प्रसाद, निर्मल नायक, जीवन लाल रजक आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *