एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया (Coal India) के स्थापना दिवस पर एक नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी एवं बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर बड़ी संख्या में दोनों क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड युनियन नेतागण उपस्थित थे।
कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर बीएंडके जीएम कार्यालय करगली में महाप्रबंधक एम के राव ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सहयोग से कोल इंडिया बेहतर मुकाम पर है। यहां 131 कामगारों को प्रमोशन पत्र दिया गया।
वहीं करगली ऑफीसर्स क्लब में संयुक्त सलाहकार समिति सदस्यों के साथ सेमिनार आयोजित किया गया। यहां बेहतर कोयला उत्पादन करने, शिफ्टिंग समस्या, विस्थापन समस्या का हल करने, कामगारों को बेहतर सुविधा देने की बात कही गयी। कहा गया कि सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में 82 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है।
जीएम राव ने कहा कि कोल इंडिया में चुनौतियां काफी है। इन चुनौतियों को टीम वर्क के साथ बेहतर काम किया जा रहा है। लक्ष्य प्राप्त की दिशा में कोल इंडिया काम कर रही है। साथ हीं देश के विकास में कोल इंडिया की अहम भूमिका है। जीएम ने कहा कि उर्जा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।
कहा की कोल इंडिया देश हित, श्रमिक हित के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक विश्वास कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि विनय पाठक, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, विजय कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश महतो आदि कई उपस्थित थे।
ढोरी एरिया में कोल इंडिया स्थापना दिवस पर महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने झंडोत्तोलन और कारपोरेट गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत ऊर्जा कोयला से मिलता है, इसलिए हम सभी सीधे देश सेवा से जुड़े हैं।
हमें बेहतर कोयला उत्पादन कर योगदान देना है। उन्होंने ढोरी एरिया परिवार के हर सदस्य को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की ऊर्जा आवश्यकता में कोयले के सामरिक महत्व को याद दिलाते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर व कारगर तरीके से इस्तेमाल करते हुए देश के कोयला उत्पादन में कंपनी की बादशाहत बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि हम कोयला कामगार देश की ऊर्जा एवं शक्ति के मुख्य आधार स्तंभ हैं। हमारे प्रयासों के फलस्वरूप आज हमारी कंपनी उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी। सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में 42 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है।
सभी ने कोल इंडिया का स्थापना दिवस पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। यहां क्षेत्र के 71 कामगारों को प्रमोशन पत्र दिया गया।
मौके पर एसओएक्स आरके सिंह, एसओपी प्रतूल कुमार, एस ओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, उप कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र कुमार मिश्रा, आर उनेश, अविनाश सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ महतो, भीम महतो, जवाहर लाल यादव, जय नाथ मेहता आदि उपस्थित थे।
300 total views, 1 views today