कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर ने किया ढोरी एरिया के परियोजनाओं का निरीक्षण

अधिकारी परियोजना में कार्यरत मजदूरों को दिलाये प्रशिक्षण-जोसेफ

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर सह एटक नेता सीजे जोसेफ ने 14 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के एसडीओसीएम परियोजना और विद्युत उपकेंद्र ढोरी खास का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य जोसफ ने यहां क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) रंजय सिन्हा से माइंसों के वस्तु स्थिति, कोयले के उत्पादन तथा डिस्पैच, सुरक्षा, लाइटिंग, हाल रोड, मजदूरों के सुविधा और मशीनों के रखरखाव से संबंधित जानकारी ली।

बताया जाता है कि इससे पूर्व सेफ्टी बोर्ड मेंबर जोसेफ ने चपरी गेस्ट हाउस में जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग में होने वाले कार्यों की जानकारी ली।

इस अवसर पर जोसेफ ने बताया कि ढोरी एरिया के माइंस की स्थिति अच्छी है। कुछ कमी है जिसे दूर करने का निर्देश स्थानीय प्रबंधन को दिया गया है। कहा कि सुरक्षा को लेकर परियोजनाओं में सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर मजदूरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इससे मजदूरों में भी सुरक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हर सुख सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। कहा कि मशीनों के रखरखाव का पूरी तरह से ख्याल रखे। जो भी मशीन का कंडीशन खराब है उसे दुरुस्त कर इस्तेमाल करें। अधिकारी परियोजना में कार्यरत मजदूरों को सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिलाने का काम करें।वहीं अधिकारियों से बैठक के दौरान माइंसों के लाइडिंग, कैंमरा, उत्पादन, डिस्पैच, सुरक्षा, फाइनेंस, स्वास्थ्य आदि को लेकर चर्चा किया।

मौके पर जेबीसीसीआइ सदस्य सह एटक के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो, मुख्यालय जीएम एसके सिंह, आइएसओ बीपी सिंह, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, जीएम आपरेशन मनोज कुमार पाठक, एसओ इएंडएम गौतम महंथी, एरिया सेफ्टी आफिसर मनोज सिंह, एसओपी कुमारी माला, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, सीएमओ डॉ आरएन झा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह व तौकीर आलम सहित यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के भीम महतो, जवाहर लाल यादव, जितेंद्र दुबे, नरेश महतो आदि मौजूद थे।

 43 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *