सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी के समक्ष प्रदर्शन कर सीएमओ को मांग पत्र सौंपा
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 14 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ हीं मांग से संबंधित ज्ञापन सीएमओ डॉ अरविंद कुमार को सौंपा।
एसोसिएशन की जानकी शर्मा और पुतूल कुमारी ने बताया कि नर्सों की चार मांगें हैं। जिसमें नर्सिंग भत्ता को 400 से बढ़ाकर 7200 रुपये प्रति माह करने, पोशाक भत्ता 4500 से बढ़ाकर 21600 रुपये प्रति वर्ष करने, नर्सिंग कर्मचारियों को भी गैर अधिकारी से अधिकारी संवर्ग में पदोन्नत करने तथा अन्य सार्वजनिक कंपनियों की तरह कोल इंडिया में भी स्टाफ नर्स का नाम बदलकर नर्सिंग अधिकारी करने की मांगें शामिल हैं।
एसोसिएशन ने सीआईएल की सभी इकाइयों में प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांगों का ज्ञापन सौपा है। उन्होंने कहा कि आगामी 16 फरवरी को जेबीसीसीआइ 11 की बैठक में भी उपरोक्त मांगों को उठाने की अपील सदस्यों से की गई है।
एसोसिएशन के अशोक बेल्जियम ने बताया कि उपरोक्त चार मांगों में नर्सेस भत्ता और पोशाक भत्ता प्रमुख हैं। भारत सरकार की ओर से नर्सिंग भत्ता 7200 और पोशाक भत्ता 21600 रु दिया भी जा रहा है, जबकि सीआईएल में यह अबतक लागू नहीं किया गया है। मौके पर कमलाकांत प्रसाद, सरस्वती कुमारी आदि उपस्थित थे।
424 total views, 3 views today