प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जाऱंगडीह परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने कहा कि आज स्थापना दिवस 49वां साल कोल इंडिया के सभी अनुसंगी इकाइयों में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के विकास में खनन कामगारों का अहम योगदान रहा हैं। कामगार काम ज्यादा करें। प्रोडेक्शन में भागीदार बनकर तरक्की करें।
कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान ने कहा कि हर वर्ष एक नवंबर को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया जाता है एवं हर वर्ष यहां के पांच कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाता है। उस परंपरा के तहत आज भी पांच कामगारों को प्रमोशन दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे कथारा वासरी के भी इंचार्ज हैं। पासवान ने कहा कि भ्रष्टाचार आज देश को खा रहा है, उसे हम लोग अपने स्तर से जहां तक हो सकता है रोकने की कोशिश करेंगे।
मौके पर कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, वित्त प्रबंधक सोनू, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार सिंह, राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, पप्पू लाला, अशोक ओझा, सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, गौरी प्रसाद, खगेश्वर रजक, बाल गोविंद मंडल, निर्मल मंडल, ललेद्र ओझा, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, फोरमैन इंचार्ज सनाउल्लाह, सुंदर मंडल, राज मोहन सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
166 total views, 2 views today