जीएम ने किया झंडोत्तोलन, कर्मचारियों के बीच पदोन्नति पत्र किया गया वितरण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में एक नवंबर को क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा 48वां कोल इंडिया स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने झंडोत्तोलन किया एवं कोल इंडिया में कार्यरत मृत कर्मचारियों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही क्षेत्र के कोयला उत्पादन में बेहतर कार्य करने के लिए उत्कृष्ट कामगारों को पदोन्नति प्रमाण पत्र दिया गया।
मौके पर जीएम दातार ने कहा कि कंपनी में कार्यरत विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों खासकर आउटसोर्सिंग ठेका में कामगारों के कड़ी मेहनत की बदौलत देश में बेहतर तरीके से कोयले का उत्पादन किया जा रहा है। इससे देश को ऊर्जा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 में कोयले का उत्पादन लक्ष्य 25 लाख टन निर्धारित किया गया है, जिसमें अभी तक लगभग 5 लाख 66 हजार टन उत्पादन किया जा चुका है। हमें लक्ष्य पूर्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 180 कर्मचारियों का क्षेत्र में प्रमोशन दिया जा चुका है।
मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह, सामुदायिक विकास प्रबंधक चंदन कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, आदि।
क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य नागेश्वर करमाली, निजाम अंसारी, सचिन कुमार, पीके जयसवाल, मथुरा सिंह यादव, राजकुमार मंडल, बालगोविंद मंडल सहित एच अधिकारी, सब्बीर अहमद, जेपी शुक्ला, महेंद्र कुमार, अशोक कुमार, एस बनर्जी, महेश कुमार सहित कई कर्मचारी एवं अधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित थे।
इसके अलावा क्षेत्र के कथारा कोलियरी, जारंगडीह, स्वांग एवं गोविंदपुर में भी कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया एवं कर्मचारियों को पदोन्नति प्रमाण पत्र दिया गया।
175 total views, 1 views today