कोल इंडिया चेयरमैन स्वागत को लेकर तैयारी शुरू
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल आगामी 22 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र दौरे पर आएंगे। उनका यह दौरा कई मायने में अहम माना जा रहा है।
सीसीएल का बीएंडके क्षेत्र कोयला उत्पादन- उत्पादकता के मामले में बेरमो कोयलांचल का सबसे बड़ा क्षेत्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के एकेके ओसीपी 55 लाख, कारो खुली खदान से 45 लाख ,बोकारो कोलियरी से 4 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।
कोलियरी से प्रभावित बरवाबेड़ा, पूरनाटांड, कारो बस्ती को शिफ्ट करने की प्रबंधकीय कार्रवाई तेज कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने घाटे वाले कोयला कंपनियों को कोल इंडिया से अलग करने की इच्छा जाहिर की है।
ऐसे में घाटे वाली कंपनी को कैसे मुनाफे में लाया जाए, इसको लेकर कोल इंडिया की टीम कोयला कंपनी से विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सीआइएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का माइंस निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। बीएंडके प्रबंधन ने कोल इंडिया चेयरमैन के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
290 total views, 1 views today