एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष (चेयरमैन) ने 2 मार्च को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में समीक्षा बैठक की।
सीसीएल के जनसंपर्क विभाग के अनुसार कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक किया।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद, सीएमपीडीआईएल के सीएमडी मनोज कुमार, सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (टी/आरडी एंड टी) सीएमपीडीआई आर एन झा, आदि।
निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमस्ता, निदेशक (टी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएण्डडी) अजय कुमार सहित सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष अग्रवाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देंश देते हुये कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छा कर रहे हैं। अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष में अपना लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होगी।
ज्ञातव हो कि, सीसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 76 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करना है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल फरवरी तक उत्पादन में 11 प्रतिशत का वृद्धि दर्ज किया है। सीसीएल के उच्च प्रबंधन खनन क्षेत्रों का नियमित दौरा कर कर्मियों को और अधिक उत्पादन के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं।
इससे पूर्व सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद ने पावर प्वाइंट प्रजेटेशन के माध्यम से कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण, ओबी रिमुवल, कोयला स्टॉक, पर्यावरण, वाशरी के बारे में विस्तार से कोल इंडिया अध्यक्ष को अवगत कराया।
.
147 total views, 1 views today