एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी की बैठक 24 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जीएम कॉलोनी फुसरो स्थित मजदूर क्लब (Labour Club) में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता आर उनेश ने तथा संचालन जवाहरलाल यादव ने किया। बैठक में आगामी 27 सिंतबर भारत बंद को समर्थन देने पर सहमति बनी।
अध्यक्षीय भाषण में आर उनेश ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 44 श्रमिक कानून को समाप्त करते हुए चार कोड कानून को लागू करना मजदूरों के लिए आत्मघाती होगा। इस चार कोड कानून से सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि देश में कोयला मजदूर का अहम योगदान हैं।
मजदूर संसाधनों कि कमियों के बाद भी जान हथेली में रखकर कोयला उत्पादन करता हैं। देश को रौशन करता है, फिर भी कोयला मजदूर पर कुठाराघात हो रहा हैं।
बैठक में भारत बंद के एक दिन पुर्व 26 सितंबर को प्रचार वाहन के साथ क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में पीट मिटिंग और संध्या में मशाल जुलूस पुराना बीडीओ ऑफिस से फुसरो तक निकलने कि सहमति बनी।
कहा गया कि ढोरी क्षेत्र के सभी कोलियरी 27 सिंतबर को भारत बंद का ढोरी क्षेत्र में सम्पूर्ण चक्का जाम रहेगा। मौके पर जवाहरलाल यादव, कैलाश ठाकुर, गोवर्धन रविदास, कुंजबिहारी, मदन महतो एवं जयनाथ मेहता आदि ने विचार रखा।
211 total views, 1 views today