एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के कोयला व्यवसायी का एक प्रतिनिधि मंडल तेनुघाट जाकर कथारा स्लरी के कोयला उठाव को लेकर 10 फरवरी को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से मिलकर अपनी समस्या बताई।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को लिखित पत्र देते हुए कहा कि कोयला उठाव का अंतिम समय 28 फरवरी है। इसमें हम सभी व्यवसायी का पैसा लगा हुआ है। साथ ही साथ बैंक का ब्याज भी लग रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी से यह भी कहा कि लेबर की सभी उचित मांग को मान लिया जाएगा। उन्हें कोयला उठाव की अनुमति दें। अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस मामले में उचित समाधान निकालने का पूरा प्रयास करेंगे।
साथ ही साथ व्यवसायियों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, महाप्रबंधक कथारा एमके पंजाबी, परियोजना पदाधिकारी कथारा वाशरी उमेश कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह आदि को प्रतिलिपि दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अभय सिंह, बिजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुनील सिंह, जैकी, मोहन यादव, सुशील कुमार यादव, शकील अहमद, सदाकत अहमद, अजय लाला, छोटन अहमद, जलालुद्दीन मुख्य रूप से शामिल थे।
353 total views, 1 views today