एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के कोयला व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) निदेशक से भेंट की। नेतृत्व कोल व्यवसायी अभय कुमार सिंह कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार व्यवसायियों ने कोलियरी क्षेत्र से कोयले की उठाव मे आ रही समस्याओ से निदेशक को अवगत कराया। इस दौरान निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सीसीएल के अधिकारियो से बात कर समस्याओ का समाधान कर दिया जायेगा।
निदेशक ने कहा कि कंपनी पर व्यवसायियों की विश्वसनीयता बनी रहे और व्यापारियों को नुकसान नहीं हो, इस ओर कंपनी का विशेष ध्यान होगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जल्द हीं ऑनलाइन कोटा बनाया जाएगा।
143 total views, 2 views today