प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। वर्ष 2019 में जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में देश के वीर सपूतों की शहादत की पहली वर्षी के अवसर पर जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजली दिया गया। इस अवसर पर 14 फरवरी को तनु कोचिंग क्लासेज गोमियां (Tanu classes Gomian) के दर्जनों छात्रों ने भी पुलवामा के शहीदों की याद में स्वांग वन बी बाजार से गोमियां मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च स्वांग वन बी से गोमियां मोड़ तथा वहां से पुन: वन बी आकर समाप्त हो गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राएँ देश के वीर सपूतों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। कैंडल मार्च में सचिन कुमार जयसवाल, मिन्टू कुमार, मनीष भंडारी, अभिमन्यु कुमार, बादल कुमार, अभिषेक सिन्हा, संजय कुमार, शक्ति कुमार, मोनिका कुमारी सहित कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत दर्जनों छात्र छात्राएँ कैंडल मार्च में शामिल थे।
276 total views, 1 views today