विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में सियारी से सीओ एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापामारकर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया। सीओ एवं थाना प्रभारी की संयुक्त छापेमारी के बाद क्षेत्र में अवैध धंधेबाजो में खलबली देखा जा रहा है।
ऐसे तो आए दिन गोमियां क्षेत्र में स्थित दामोदर, कोनार तथा बोकारो नदियों से बालू का बड़े पैमाने पर दोहन हो रहा है। इस काम में ट्रैक्टर चालक बेलगाम हो गए हैं। मनमाने दामों में बालू को बेच रहे हैं।
इसे लेकर प्रशासन लगाम कसने को लेकर 3 फरवरी को गोमियां प्रखंड के हद में सियारी मोड़ के पास उदा में अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो एवं थाना प्रभारी राजेश रंजन ने छापेमारी कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत महिंद्रा ट्रैक्टर चेचिस नंबर 4143 को जब्त कर अपने साथ थाना ले आये।
थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्यवाही होगी एवं सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
थाना प्रभारी के अनुसार उनके कार्यकाल में क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध कारोबार को नहीं चलने दिया जायेगा। स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अवैध लोहा, कोयला तथा बालू माफिया में खलबली मचा है।
277 total views, 1 views today