जन वितरण दुकानदार के खिलाफ ग्रामीणों के विरोध को शांत करने गोनियाटो पहुंचे सीओ

विरोध करनेवाले लाभुकों के लिए दूसरे डीलर के पास खाद्यान्न उठाव का किया व्यवस्था

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार 28 दिसंबर को गोनियाटो पहुंचे। यहां के ग्रामीण जनवितरण प्रणाली के डीलर से नाराज थे। रहिवासी डीलर के मनमानी रवैया के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बना रहे थे।

बताया जाता है कि जांच के दौरान सीओ ने जनवितरण प्रणाली के लाभुकों सहित गोनियाटो पंचायत समिति सदस्य पुष्पा हांसदा से समस्याओं की जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों ने सीओ के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि परसाबेड़ा गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर लाभुकों के साथ बदसलूकी व गलत व्यवहार करते हैं। जिस कारण गोनियाटो पंचायत के ग्रामीण उक्त जनवितरण दुकानदार मोहन मुर्मू के पास खाद्यान्न नहीं लेना चाहते हैं।

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद सीओ अभिषेक कुमार ने विरोध करने वाले पंचायत क्षेत्र के सभी लाभुकों को अपना अपना खाद्यान्न गोनियाटो पंचायत के ही दूसरा डीलर संतोष विश्वकर्मा के यहां खाद्यान्न का उठाव करने का निर्देश दिया। यहां सीओ ने कहा कि आरोपी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के पास 305 लाभुक है, जिसमें से 85 लाभुकों ने खाद्यान्न का उठाव कर लिया है।

बाकी बचे 220 लाभुकों का खाद्यान्न चावल, गेहूं, डाल, नमक आदि गोनियाटो के ही दूसरा डीलर संतोष विश्वकर्मा को देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए विरोध करने वाले सभी लाभुकों के नामों का भी ट्रांसफर लाभुकों के मनपसंद डीलर के पास करने की बात सीओ ने कही।

उन्होंने जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों को लाभुकों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *