रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। भीषण गर्मी को देखते हुए कसमार अंचल सह प्रखंड कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था की शुरुआत कसमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने अपने स्तर से कराया, ताकि अधिक से अधिक रहिवासियों को गर्मी से निजात मिल सके।
प्याऊ उद्घाटन के अवसर पर 3 मई को कसमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सुदूरवर्ति ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासी यहाँ आकर अपने प्यास बुझा सकते है। इसके लिए व्यवस्था क़ि गईं है। कहा कि कसमार मुख्यालय से प्यासे को पानी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े।
इसलिए यहां प्याऊ की व्यवस्था की गयी है। कहा कि जब तक प्रचंड गर्मी रहेगा, तब तक यह व्यवस्था बरकार रहेगा, ताकि स्वच्छ जल आमजनों को मिल सके। मौके पर गौतम कुमार, मदन महतो, किशोर कांत, जमील अन्सारी आदि उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today