रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह सीईओ सुरेश कुमार सिन्हा ने 25 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर सीओ ने बीएलओ क़े साथ बैठक कर आगामी 25 मई को चुनाव निष्पक्ष व् सही तरीके से हो इसके लिए अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने क़े लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हर बुथ में मतदान शत प्रतिशत हो इस पर भी नजर रखने की आवश्यकता है, ताकि शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके।
कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 18 बरस क़ि उम्र वाले नये मतदाताओं को फॉर्म 6 भरने का दिशा निर्देश दिया गया, ताकि वे भी 25 मई को अपना मतदान कर सके।
सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक बुथ में अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन अच्छी ढंग से करेंगे, ताकि मतदान का प्रतिशत में कमी नहीं हो। सिन्हा ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने का नए-नए तरीके अपनाने की आवश्यकता है, जिससे सही रूप से मतदाता अपना मतदान कर सके।
141 total views, 1 views today