रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सभी बुथो में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कसमार सीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने सभी विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया।
इसे लेकर 19 अप्रैल को सीओ सिन्हा ने प्रखंड के हद में दांतू उकर्मित मध्य विद्यालय तथा बगदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस अवसर पर उपरोक्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर मतदातावओ को जागरूक किया गया।
बताया जाता है कि जागरूकता रैली में शामिल बच्चों द्वारा नारा में पहले मतदान फिर करे जलपान, अपना हक अधिकार को जाने, मतदान केंद्र में अपना मतदान करें और सही चुनाव में भागीदारी निभाएं के नारे लगाए गये।
बताया जाता है कि खूंटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सीओ ने बिचार गोष्ठी के माध्यम से आए हुए रहिवासियों को निष्पक्ष चुनाव में भागीदारी निभाने को कहा। सीओ ने कहा कि 5 साल में एक बार मौका आता है। अपने हक और अधिकार को लेकर मतदान करने की आवश्यकता है, ताकि कसमार प्रखंड में मतदान शत प्रतिशत हो सके।
इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, ताकि हर बुथ मे मतदान प्रतिशत बढ़े। उन्होंने बच्चों को भी अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि सही रूप से वे अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके।
92 total views, 1 views today