एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोलफील्ड मजदूर यूनियन का दो दिवसीय सम्मेलन रांची जिला के सीमांकन सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा क्षेत्र के वीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से संगठन के अध्यक्ष भूत पूर्व मंत्री झारखंड सरकार गिरनाथ सिंह, महामंत्री राघवन रघुनंदन एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार चुने गए। जिसका अनुमोदन हिंद मजदूर सभा राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू द्वारा किया गया।
बैठक में प्रस्ताव सत्र में बहुत से मजदूरों के हित में क्रांतिकारी प्रस्ताव लिए गए। साथ ही श्रमिकों के विरोध में सरकार द्वारा 4 लेबर कोड लागू करने का निर्णय लिया गया, जिसका पुरजोर विरोध किया गया। साथ ही आगामी 20 मई को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन के सफल आयोजन का श्रेय नॉर्थ कर्णपुरा के एरिया सचिव विनय कुमार सिंह मानकी और उनकी पूरी टीम को जाता है। ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव आर उनेश और क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू भूखिया ने सम्मेलन से लौटने पर 24 मार्च को उक्त जानकारी दी।
57 total views, 1 views today