एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य के चहुंमुखी विकास करने बाले युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का 49वां जन्मदिन 10 अगस्त को बोकारो के सेक्टर नाइन स्थित जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय मे बडे हीं धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी के साथ साथ युनियन के उपाध्यक्ष सी कुम्भकार, हसन इमाम, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एस. के. सिंह, रौशन कुमार, आशिक अंसारी, आई. अहमद, बादल कोयरी, अभिमन्यु मांझी, रमा रवानी, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश चौहान, सुरेश प्रसाद, हरेंद्र पासवान, राजू लहरी, पूरन चन्द्र महतो व् अन्य सदस्यों ने एक दुसरे को केक और मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रमिक नेताओं तथा दर्जनों गणमान्य जनों ने सीएम हेमंत सोरेन के लिए परमात्मा से उनके दीर्घायु होने और अधिक उर्जावान होने की कामना की।
125 total views, 1 views today