ऑफिसर क्लब में सीएमओएआई का चुनाव संपन्न

निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए पवन कुमार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल एवं क्षेत्रीय स्तर पर कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Coal Mines Officer Association of India) (सीएमओएआई) का चुनाव 23 सितंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफीसर्स क्लब कथारा में संपन्न हो गया।

चुनाव सीसीएल स्तर सहित कथारा शाखा का हुआ। चुनाव में कथारा क्षेत्र के कुल 118 सीसीएल अधिकारियों में 111 ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव पूर्व ही स्वांग के प्रबंधक पवन कुमार कथारा शाखा अध्यक्ष पद के लिए एवं प्रीतम कुमार निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए।

जानकारी के अनुसार ऑफिसर्स क्लब कथारा में संपन्न सीएमओएआई के चुनाव में सीसीएल स्तर पर जनरल सेक्रेटरी पद के लिए अरगड्डा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक उत्खनन संजय कुमार तथा बीएंडके क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक खनन कन्हैया लाल यादव के बीच मुकाबला था।

इसी क्रम में सीसीएल स्तर पर जॉइंट जनरल सेक्रेटरी पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें एनके एरिया के एसओ (पीएंडपी) नवल किशोर दुबे, अरगड्डा क्षेत्र के प्रबंधक खनन अमरेंद्र कुमार, धोरी क्षेत्र के प्रबंधक खनन संतोष कुमार, बरका सयाल क्षेत्र के उप प्रबंधक पर्यावरण रमन नितेश तथा सीसीएल मुख्यालय रांची के सहायक प्रबंधक सर्वेक्षण मनोज कुमार के बीच मुकाबला था।

बताया जाता है कि 24 सितंबर की संध्या सीसीएल स्तर के चुनाव की गिनती के पश्चात बिजयी पद धारियों की घोषणा की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन एवं चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर जे एस पैकरा ने बताया कि कथारा शाखा के लिए संपन्न चुनाव में अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष क्रमश: पवन कुमार तथा प्रीतम कुमार के निर्विरोध चुने जाने के बाद शाखा उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव किया गया।

उन्होंने बताया कि सबसे पहला वोट क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने डाला। उन्हें चुनाव पर्यवेक्षक सतानंद शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

पैकरा ने बताया कि कथारा शाखा के उपाध्यक्ष पद के लिए मुख्यत: 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे थे, जिसमें क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, प्रबंधक उत्खनन रमेश कुशवाहा तथा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एम एन राम, सचिव पद के लिए रविंद्र कुमार सिंह तथा निखिल कुमार जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए राजीव रंजन, रत्नेश कुमार तथा विक्रम कुमार चुनाव मैदान में डटे थे।

जिसमें उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुशवाहा 83 वोट लाकर बिजयी घोषित किए गये, जबकि डॉ एम एन राम दूसरे स्थान पर रहे। सचिव पद पर 57 वोट के साथ निखिल तथा संयुक्त सचिव पद पर सर्वाधिक 103 वोट लाकर रत्नेश कुमार चुने गए।

उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य को संपन्न कराने में उनके साथ कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना तथा चुनाव पर्यवेक्षक सतानंद शर्मा, एसओ एमएम जी नाथ, प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, नितीन ओमराओं, मुकेश सिन्हा, संजय पांडेय आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

इस अवसर पर श्याम सुंदर पाल, चंदन कुमार,जयंत साहा, प्रीतम कुमार, राजीव रंजन, आरपी सिंह, विकास कुमार, निखिल कुमार, विजय कुमार, कौशल कुमार, राजेश कुमार सिंह, अनीश कुमार, अवनीश कुमार, विक्रम कुमार, अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारीगण ने तमाम बिजेता अधिकारियों को जीत की बधाई दी।

 197 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *