प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) सीसीएल शाखा कार्यकारिणी समिति की बैठक 2 जुलाई को माइंस रेसक्यू स्टेशन रामगढ़ में आयोजित किया गया। बैठक में सीसीएल शाखा के पदाधिकारी गण, सीएमओएआई एपेक्स पदाधिकारीगण सहित सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सीएमओएआई सीसीएल शाखा के महासचिव कन्हैयालाल यादव तथा अध्यक्षता एपेक्स अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने किया।
बैठक में गैर अधिकारी वर्ग को नेशनल कोल वेजेज एग्रीमेंट (NCWA)-IX में 19 प्रतिशत न्यूनतम प्रदत्त लाभ दिए जाने के कारण अधिकारी वर्ग में उत्पन्न वेतन विसंगति के संबंध में चर्चा की गई। सर्वप्रथम दीनानाथ सिंह ने गैर अधिकारी वर्ग के वेतन वृद्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
साथ ही उम्मीद जताया कि डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज भारत सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अधिकारी वर्ग के वेतन विसंगति को कोयला मंत्रालय तथा कोल् इंडिया प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र दूर किया जायेगा। उन्होंने पत्र के माध्यम से कोल् इंडिया प्रबंधन को 15 दिन में अधिकारियों के वेतन विसंगति को दूर करने का समय दिया है। कहा कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में
सीएमओएआई (अधिकारियों का संगठन) आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
बैठक में सीसीएल के 15 कोयला क्षेत्रों के सीएमओएआई अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष ने संबोधित किया तथा संगठन के केंद्रीय नेतृत्व को यह भरोसा दिलाया कि समय पर मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर, जैसा निर्देश दिया जाएगा उसका पालन किया जाएगा।
जिसमें चरणबद्ध आंदोलन के तहत काली पट्टी बांध कर विरोध जताना, शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करना तथा सामुहिक अवकाश लेना प्रथम चरण की रणनीति का हिस्सा होगा। इसके बाद संगठन के केंद्रीय नेतृत्व का जैसा निर्देश होगा उस पर अमल करते हुए जोरदार आंदोलन किया जायेगा। सभी ने एक स्वर में संगठन की एकजुटता पर बल दिया तथा प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी।
111 total views, 1 views today