एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल माइंस ऑफिशल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीएमओएआई की एक बैठक बीते 31 जनवरी की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ऑफीसर्स क्लब में आयोजित किया गया। बैठक में क्षेत्र के एक चिकित्सा पदाधिकारी सहित कोयला अधिकारियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन व धन्यवाद ज्ञापन स्वांग कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक संविराज सिंह ने की।
इस अवसर अध्यक्षता कर रहें मुख्य अतिथि सह क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत अधिकारियों का कोल इंडिया को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है। वे आशा करते हैं कि इनका आगे का जीवन भी सुखमय व्यतीत होगा।
एसोशिएशन के कथारा शाखा अध्यक्ष स्वांग गोविंदपुर फेस दो के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी. के. झा तथा मुख्य प्रबंधक खनन बालगोविंद नायक ने तब अपना कोयला क्षेत्र में योगदान शुरू किया था, जब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सबके बीच रहकर आपसी एकता बनाए रखने में तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों का अहम योगदान रहा है।
उक्त अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष सह कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, सचिव निखिल कुमार तथा कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं सेवानिवृत अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत अधिकारी क्रमशः कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल के वरिय चिकित्सक डॉ बी. के. झा तथा मुख्य प्रबंधक खनन बाल गोविंद नायक को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, एसोसिएशन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि द्वारा शॉल और मोमेंटो देकर एवं उनके सम्मान में तैयार किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक खनन सह जीएम ऑपरेशन सी.बी. तिवारी, महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, विभागाध्यक्ष वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष सामग्री प्रबंधन जी. नाथ, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, विभागाध्यक्ष सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, विभागाध्यक्ष सीएसआर चंदन कुमार, आदि।
माइंस रेस्क्यू के अधीक्षक अमरेश प्रसाद, कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी, परियोजना अभियंता उत्खनन रत्नेश कुमार, कथारा वासरी के अधिकारी एसबीएन सिंह, सूर्यभूषण, अस्पताल के चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो, प्रबंधक आरके सिंह, गुरु प्रसाद मंडल, मोहम्मद फिरदौस, अनीश कुमार दिवाकर, अवनीश कुमार, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार सिंह, संतोष कुमार, सोनू कुमार सहित क्षेत्र के तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे।
20 total views, 20 views today