एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संगठन चुनाव को लेकर बीते 9 सितंबर की रात्रि बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Coal Mines Officers Association of India) (सीएमओएआई) जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीसीएल कथारा क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक सह स्वांग पीओ डीके गुप्ता तथा संचालन गोबिंदपुर प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने की।
बैठक में आगामी 23 सितंबर को संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में कथारा क्षेत्र के अधिकांश अधिकारीगण शामिल रहे। बैठक में सीसीएल मुख्यालय रांची से निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण पाकर आए चार अधिकारी प्रतिनिधि जिनमें जीएम माइनिंग डीके गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, कृष्ण मुरारी तथा गोपाल सिंह मीणा ने तमाम अधिकारियों के समक्ष चुनाव संबंधी बातों को लेकर विशेष चर्चा किया।
मौके पर मुख्य अतिथि जीएम माइनिंग गुप्ता ने कहा कि आगामी 23 सितंबर को होने वाले सीएमओएआई चुनाव में आप जिस प्रतिनिधि को चुने वे आपके हितों का ख्याल रख सके। उन्होंने चुनाव को लेकर आपसी विचार-विमर्श व् नियम कानून पर चर्चा करने की अपील की।
बैठक का संचालन कर रहे कृष्ण मुरारी ने कहा कि आपस में एकता बद्ध तरीके से और एकजुटता से ही हम सीएमओएआई का चुनाव सही दिशा एवं तरीके से कराने में सफल होंगे। यहां कथारा शाखा के पूर्व सचिव आरके सिंह के अलावे 30 सदस्ययीय टीम मौजूद थे।
मौके पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी के के झा, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, एस. के. सिंह, प्रीतम कुमार, अनीश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, सुभाष चंद्र पासवान, रत्नेश कुमार, पवन कुमार, अभिजीत दत्ता, गुरु प्रसाद मंडल, सुनील कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
238 total views, 1 views today