निरिक्षण के दौरान सीएमडी ने अधिकारी को कार्य संस्कृति में सुधार करने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया निदेशक सह सीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) डॉ बी वी रेड्डी ने 9 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों तथा कोल वाशरी का दौरा कर वर्तमान उत्पादन स्थिति की जानकारी ली। दौरे के क्रम में सीएमडी ने क्षेत्र के जारंगडीह, कथारा कोलियरी, कथारा कोल वाशरी, स्वांग तथा गोबिंदपुर फेज दो खदान का निरिक्षण किया। सीएमडी ने इस दौरान क्षेत्र के अधिकारी को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह सीसीएल के नये प्रभारी सीएमडी डॉ बी वी रेड्डी ने बेरमो कोयलांचल के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन 9 जुलाई को कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदान एवं कथारा वाशरी व स्वांग वाशरी प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमडी सर्वप्रथम जारंगडीह खुली खदान गये। यहां उन्होंने क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता तथा परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन से उत्पादन में हो रहे परेशानियों के बारे में जानकारी ली तथा उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने शिफ्टिंग मामले को यथासीघ्र दूर करने का निर्देश जीएम व् पीओ को डी।
दौरे के क्रम में सीएमडी जारंगडीह के बाद कथारा कोल वाशरी पहुंचे यहां लगभग एक घंटे तक एचएमएस, आरएलबी, रॉ कोल तथा साईंक्लोन सेक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार को प्लांट की साफ सफाई तथा मशीनरी को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ हीं अधिकारियों से उनके समक्ष उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली।
जिसे उन्होंने अपने स्तर पर दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएमडी रेड्डी कथारा कोलियरी व्यू प्वाइंट पहुंचे यहां उन्होंने उत्पादन के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। माइंस में सीमा से अधिक पानी भर जाने के कारण उत्पादन की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को मोटर पंप की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि पानी की निकासी जल्द हो तथा उत्पादन में वृद्धि किया जा सके।
यहां सीएमडी ने मशीनों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा को खरी खोटी सुनाई तथा अधिकारीयों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दी।
दौरे के क्रम में सीएमडी जारंगडीह रेलवे साइडिंग एवं स्वांग-गोविंदपुर फेस्ट टू ओपेन कास्ट तथा गोविंदपुर यूजी का भी निरीक्षण किया।
यहां भी उन्होंने सुरक्षा के साथ वार्षिक उत्पादन लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर निरीक्षण के दौरान कथारा कोलियरी माइंस में सीएमडी के साथ तकनीकी सचिव आलोक कुमार, क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता, जीएम उत्खनन जे एस पैकरा, एसओपी जयंत कुमार, एसओ माइनिंग विनोद कुमार, आदि।
एसओ ईएंडएम बिपिन कुमार, एसओ पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, कथारा कोलियरी पीओ बी के साहू, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, सेफ्टी प्रबंधक अनीश कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, एसओ पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, अभियंता सूर्यभूषण कुमार, सर्वेयर एके सिंह, जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन, आदि।
खान प्रबंधक बालगोविंद नायक, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ एके तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ गांधेय संतोष, आर आर शॉप पीओ आरबी सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिजीत दत्ता, एसओ सेफ्टी देवनंदन कुमार, सीएसआर इंचार्ज चंदन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
353 total views, 1 views today