प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, डीटी आरबी प्रसाद व सीवीओ एसके सिन्हा ने ढोरी एरिया के सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो व सुरक्षा प्रहरी मानिक दिगार सहित सीसीएल के विभिन्न एरिया के सुरक्षा विभाग के 13 जवानों को सम्मानित किया।
सीएमडी से सम्मान पाने के बाद 16 अगस्त को ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो व सुरक्षा प्रहरी मानिक दिगार ने बताया कि यह सम्मान हमलोगों को ढोरी प्रक्षेत्र में फरवरी 2021 से अबतक किये गये विशेष कार्य के बदले दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अप्रैल 2021 से लेकर अगस्त 2022 तक ढोरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में चोरी की गयी अवैध कोयला की छापेमारी कर कुल 55 रैक कोयला बचाने, 592 टन कोयला जब्त करने एवं 29 प्राथमिकी दर्ज करवाने पर दी गयी है।
बताया कि हमलोगों के द्वारा छापेमारी में जब्त कोयला को ट्रैक्टर एवं लेबर की व्यवस्था कर रखवाने, 24 घंटे में किसी भी समय डियूटी पर तैयार रहने, बंद अंगवाली कोलियरी के अवैध सुरंगों को जेसीबी से भरवाने का भी काम किया गया है।
इन सभी कार्यों में ढोरी एरिया के सुरक्षा विभाग की टीम का सहयोग रहा है, जिसके लिए सम्मानित किया गया। सम्मान में प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी अपने मेहनत से कंपनी हित में काम करते हुए कोयला, डीजल व स्क्रैप चोरी पर अंकुश लगाने का काम करेंगे। यह सम्मान हमलोगों को नहीं बल्कि पूरे ढोरी एरिया के सम्मान की बात है।
289 total views, 1 views today