एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 26 मार्च को आयोजित कोल इंडिया मैराथन को लेकर 15 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सी.सी.एल.) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी.एम.प्रसाद ने मुलाकात कर आगामी 26 मार्च को कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कोल इंडिया मैराथन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उन्हें आमंत्रित किया।
इस अवसर पर सीएमडी प्रसाद ने राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण दिया। इसके अलावा सीएमडी ने रांची के सांसद संजय सेठ सहित कई गणमान्य जनों से भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
मौके पर दिशोम गुरु से भेंट के क्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सी.सी.एल. के नोडल पदाधिकारी एस.के. झा सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
137 total views, 1 views today