एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद 9 जुलाई को कोयला मंत्रालय के 35 मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल पहुंचे। यहां सीएमडी बेरमो कोयलांचल के बीएंडके तथा कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों का दौरा कर उत्पादन वृद्धि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बेरमो कोयलांचल दौरे के क्रम में सीएमडी प्रसाद ने बोकारो एवं करगली क्षेत्र के एकेकेओसीपी (AKKOCP) परियोजना खासमहल कोनार खदान के विस्तारीकरण का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक राव के अलावा विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
सीएमडी (CMD) के दौरे के संबंध में बीएंडके क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्रीय प्रबंधन अपनी जरूरत के अनुसार एसीसी (ACC) को बैठकों में बुलाती है, जबकि मुख्यालय स्तर के निदेशक अथवा सीएमडी के दौरे की कोई सूचना एसीसी अथवा वेलफेयर सदस्यों को नहीं दी जाती है। यह घोर चिंता का विषय है। प्रबंधन अपनी मनमानी करने पर तुली है।
बीएंडके क्षेत्र के बाद सीएमडी पी एम प्रसाद दौरे के क्रम में कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान वी पॉइंट तथा खदान के निचले सिरे का दौरा कर उपस्थित अधिकारियों को कोयला उत्पादन बढ़ाने तथा ओबी निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही ओबी निस्तारण तथा कोयला उत्पादन में तेजी लाने की बात कही।
इस अवसर पर सीएमडी ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि वर्तमान में जारंगडीह से अधिभार (ओबी) निस्तारण के बाद कोयला उत्पादन तीन चार महीने (संभवत: अक्टूबर) में चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां का टाटा ब्लॉक को खाली करने से एक साल और कोलियरी का विस्तारीकरण में सहयोग मिलेगा। उन्होंने यहां उपस्थित बीकेपी ठेका कंपनी के सुशील अग्रवाल को ओबी निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सीएमडी प्रसाद ने बंद कथारा कोलियरी को चालू करने के सवाल पर कहा कि सीटीओ के लिए आवश्यक बैंक गारंटी जमा कर दी गई है, इसलिए जल्द ही सीटीओ क्लीयरेंस मिल जाएगा। इसके बाद संभवत: अगस्त माह से कथारा कोलियरी का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
मौके पर सीएमडी के अलावा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, स्वांग गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी कुमार राकेश चंद्र, जारंगडीह के प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार सहित सीएमडी के सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक अवर निरीक्षक महामाया पासवान के नेतृत्व में सुरक्षा बल मौजूद थे।
330 total views, 1 views today