एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोलियरी मजदूर काग्रेस (सीएमसी) ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने 9 जुलाई को क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा को बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवारथा ने कहा कि ढोरी प्रबंधन मजदूरों की सुविधा में लगातार कटौती कर रही है।
कहा गया कि एक ओर क्षेत्र में उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। कहा गया कि खदानो मे हाल रोड की स्थिति ठीक नही है।
क्षेत्रीय सचिव प्रकाश कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में पेयजल पर प्रत्येक वर्ष करोड़ रुपए खर्च होते हैं, परंतु समस्या अब भी बरकरार है।
अधिकतर कोयला मजदूर, पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, गंदगी आदि की समस्या से त्रस्त है। कहा कि मजदूरों के बदौलत ही ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा अर्जित करता है। इसके बावजूद मजदूरों को वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।
बैठक में क्षेत्र के जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि मैंन पावर घट रहा है। बजट के अनुसार संडे ड्यूटी में कटौती जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है।
उन्होने यूनियन प्रतिनिधियों से कोयला उत्पादन मे सहयोग करने की अपील की। मौके पर उपरोक्त के अलावा यूनियन के संयुक्त सचिव बिरेन्द्र वर्मा, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।
80 total views, 1 views today