एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 सितंबर को गिरिडीह के ताराटांड़ में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गिरिडीह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धनबाद जिला को 201.63 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
धनबाद जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 सितंबर को गिरिडीह जिला के हद में गाण्डेय प्रखंड के ताराटांड मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धनबाद जिले को 201 करोड़ 63 लाख 69 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें 101 करोड़ 26 लाख 89 हजार की 100 योजनाओं का उद्घाटन एवं 100 करोड़ 36 लाख 80 हजार की 60 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास की 40, भवन निर्माण की 25, लघु सिंचाई की 22, नगर निगम की 4, चिरकुंडा नगर परिषद की 3 पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक) एवं जिला परिषद की 2-2 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही सीएम सोरेन ग्रामीण कार्य विभाग की 27, जिला परिषद की 19, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक) की 8, ग्रामीण विकास विभाग की 3, पथ निर्माण विभाग की 2 एवं पीएचईडी 2 की 1 योजना का शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वे झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, हरा राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लिए धनबाद जिले के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।
103 total views, 2 views today