एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग (Hazaribag) के पीडब्ल्यूडी चौक में स्थापित नवनिर्मित सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित आदिवासी समाज के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों को संबोधित किया।
इस अवसर पर सीएम सोरेन ने कहा कि गरीब, शोषित, हर वर्ग- समुदाय के हक और अस्मिता की लड़ाई को लेकर अमर वीर शहीद सिदो-कान्हु, चांद भैरव के योगदानों को राज्य एवं देश हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली साहिबगंज के भोगनाडीह से सीधे हजारीबाग पहुंचे थे।
भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो से सीएम मिले एवं सिदो-कान्हू की प्रतीमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री (Chief minister) ने कहा कि पीडब्ल्यूडी चौक अब सिदो-कान्हू चौक के नाम से जाना जाएगा।
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, आयुक्त, डीआईजी, डीडीसी, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
153 total views, 1 views today