नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से राघोपुर बुरी तरह प्रभावित
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली सहित बिहार के लगभग सभी जिलों में लोगों को अतिवृष्टि की वजह से या फिर नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Jharkhand CM nitish kumar) का काफिला जेपी सेतु के रास्ते चला और अचानक रामाशीष चौक से मुड़ते हुए गांधी सेतु पर पहुंचा।
जहां सीएम ने गाँधी सेतु के पाया नंबर 33 और 45 से बढ़ते जलस्तर का गहन जायजा लिया। इधर वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष भी अन्य पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ राघोपुर पहुंचे।
जहां स्थानीय रहिवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक भी की। मालूम हो कि बाढ़ की भयावहता बढ़ती ही जा रही है। जिससे पटना व वैशाली जिले का निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है। इसलिए राज्य मुख्यालय से लेकर स्थानीय जिला प्रशासन तक अलर्ट मोड में आ गया है।
176 total views, 1 views today