सोनाबाद में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के सोनाबाद में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन के साथ राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर मुख्यमंत्री सोरेन ने ₹4923.29 लाख की 15 योजनाओं का उद्घाटन एवं ₹11, 898.59 लाख की 193 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने 18, 502 लाभुकों के बीच ₹32156.79 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया। सीएम ने 17 अनुकम्पा पर एवं डीएमएफटी के तहत 72 पारा मेडिकल स्टॉफ को नियुक्ति पत्र सौंपा।

आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम सोरेन ने बेरमो प्रखंड के हद में जरीडीह पूर्वी पंचायत एवं चंद्रपुरा प्रखंड के हद में तुरियो पंचायत में आयोजित शिविर में आए लाभुकों से संवाद किया। सीएम सोरेन ने कहा कि 1932 आधारित नियोजन नीति के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एयर कंडीशन कमरों में बैठकर नहीं बल्कि गांव पहुंच आमजनों के बीच काम कर रही है उनकी सरकार।

कहा कि राज्य की खुशहाली के लिए तिनका-तिनका जोड़ रहा हूँ। आपकी सरकार दिल्ली, रांची या एयर कंडीशनर में बैठकर नहीं, बल्कि गांव-गांव पहुंच कर आमजनों के लिए काम कर रही है। किसी ने नहीं सोचा था कि सरकार राज्य के रहिवासियों के द्वार तक जाएगी, लेकिन आज गांव-गांव पदाधिकारी योजनाएं लेकर आमजनों के द्वार तक पहुंच रहे हैं।

कहा कि मेरा प्रयास है, इस राज्य के हर द्वार तक योजना पहुंचे। इसके लिए सरकार विगत तीन वर्ष से शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जब से हमारी सरकार वजूद में आई है हम यहां के आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

हमारी सरकार ने आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार के लिए विधानसभा से 1932 आधारित नियोजन नीति पारित कराया। लेकिन जानबूझकर इसमें कानूनी अड़चन लगा दिया गया, परंतु 1932 आधारित नियोजन नीति के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री सोरेन ने सोनाबाद में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की समृद्धि के लिए सरकार तिनका-तिनका जोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद ही सभी जरूरतमंद को पेंशन योजना से जोड़ दिया जाना था, लेकिन वर्ष 2019 से पूर्व तक बुजुर्ग, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन के लिए तरसते रहे। वर्ष 2019 तक राज्य में मात्र 15 लाख राज्य के रहिवासियों को ही पेंशन का लाभ दिया जा रहा था। आपकी सरकार ने मात्र चार वर्ष में 37 लाख जरूरतमंदो को पेंशन देने का कार्य किया।

आज बुजुर्ग, निराश्रित, दिव्यांग को पेंशन से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के पूर्व किसानों के आंसू पोछने का काम किसी ने नही किया बल्कि उन्हें रुलाने का कार्य किया गया। राज्य गठन के बाद पिछले 20 वर्ष में 08 लाख किसानों को केसीसी से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में 20 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से जोड़ने का काम किया।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य राज्य की बेटियों को शिक्षा से जोड़े रखना है। इसके लिए राज्य के लगभग आठ लाख बेटियों को योजना से जोड़ दिया गया है। इनकी उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार सहयोग कर रही है। गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे राज्य के छात्र- छात्राओं को इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, रिसर्च आदि में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो सकेगी।

15 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकेगा। राज्य सरकार इसके लिए गारंटर बनेगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षा पद्धति के अनुसार सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। सीएम सोरेन ने कहा कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे सर्वाधिक किसानों को नुकसान होता है। किसानों को खेती-बाड़ी के अतिरिक्त बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ किसान अवश्य लें।

साथ ही, पशुधन विकास योजना के तहत गाय के अतिरिक्त भैंस भी सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में किसानों को बीमारू पशु दिया जाता था। अब हमारी सरकार यहां के किसानों को बीमाकृत पशु दे रही है, ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर बीमा राशि का भुगतान कर पशुपालकों को सहारा दिया जा सके।

इस अवसर पर सीएम सोरेन ने बोकारो में 850 किमी ग्रामीण सड़क एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 200 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की। आयोजित कार्यक्रम में बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत 3461, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 298, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 434, साईकिल योजना के तहत 2210, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 4515, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 1250 लाभुकों को योजना से आच्छादित किया। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिला।

सीएम ने बोकारो जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना अंतर्गत 3982 योजनाओं को स्वीकृति, कुल 201 बीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण होने की बात कही।

इसके अलावा कुल 92 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूर्ण होने, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 23,825 नए लाभुकों को जोड़ने, जिला में कुल 1,75,478 लाभुकों को योजना का लाभ मिलने, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत जिले के कुल 33,426 किसानों को लाभ, झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत कुल 2472 किसानों को लाभ, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति मद में कुल 1,54,042 छात्र-छात्राओं को डिबिटी के माध्यम से कुल ₹33 करोड़ 17.95 लाख का भुगतान कर लाभान्वित करने, आदि।

वर्ष 2023 में प्रवेशिकोत्तर/प्रावैधिकी छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पर कुल 11,287 लाभुकों को स्वीकृति देते हुये कुल ₹16 करोड़ 66 हजार 900 का भुगतान करने, वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत कुल 902 लाभुकों को ₹37,92,32,964 का स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत करने, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत 3,07,714 परिवार को लाभ देने की बात कही।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह), राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सह पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उप महानिरीक्षक बोकारो प्रमंडल मयूर पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक बोकारो प्रियदर्शी आलोक के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
.

 184 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *