प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 सितंबर को सारण जिला के हद में मढ़ौरा अनुमंडल के अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में मढ़ौरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 300-300 छात्रों की क्षमता वाले दो नए छात्रावासों का उद्घाटन किया।उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी उद्घाटन किया।सीएम की ओर से कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
इस तरह मुख्यमंत्री ने सारण जिले को दो नए छात्रावासों व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सौगात दिया।इसी तरह सीएम नीतीश ने अमनौर प्रखंड के दौरे के क्रम में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
सीएम ने किया नवनिर्मित अमृत सरोवर सह उद्यान का अवलोकन
सीएम नीतीश ने सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित अध्यात्म और संस्कृति के केंद्र के रुप में चर्चित अमनौर प्रखंड के ग्राम पंचायत अमनौर हरनारायण में स्थित अमृत सरोवर सह उद्यान का अवलोकन किया। उन्होंने वृक्षारोपण किया और उसकी सिंचाई की।
उन्होंने यहां शीतल, शांत जल और पंछियों के मधुर कलरव के बीच सरोवर में तैर रहे बत्तखों को दाना खिलाकर जल जीवन और हरियाली यानी प्रकृति के मनमोहक दृश्यों का भरपूर आनंद उठाया।
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश ने अमनौर के ही ग्राम पंचायत अपहर के प्रांगण में लगाए गए स्टालों का भी भ्रमण किया एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को चेक, पर्चा और चाभी वितरित किया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। आम कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं थी।
इसके बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री नीतीश के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि, सीएम यहां ज्यादा देर तक नहीं रुक सके। मौके पर सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, भाजपा तथा जेडीयू के जिलाध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष स्वयं मुख्यमंत्री के साथ थे। उनकी ओर से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला।
407 total views, 1 views today