सिने जगत में भोजपुरी गोल्डन अवॉर्ड समारोह संपन्न
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हाल के दशक में छोटे और बड़े पर्दे पर भोजपुरी फिल्मों का बोलबाला है। इसी के तर्ज पर डीपीआईएएफ द्वारा भोजपुरी गोल्डन अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। दादा साहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म संस्था द्वारा आयोजित इस शो में नेता और अभिनेताओं ने शिरकत की। भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बी बी न्यूज के एडिटर ब्रजेश मेहर को डीपीआईएएफ भोजपुरी गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डीपीआईएएफ के संस्थापक अध्यक्ष कल्याणजी जाना द्वारा कई अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। लेकिन भोजपुरी समारोह का यह पहला मौका है। वही कल्याणजी जाना अपनी संस्था के माध्यम से हर वर्ष 2024 से अवार्ड समारोह का आयोजन करते हैं।
मीडिया जगत से जुड़े बी बी न्यूज के एडिटर ब्रजेश मेहर को कोठारी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं समाजसेवी गणपत कोठारी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शेट्टी, शिवसेना (यूबीटी) के प्रावक्ता आनंद दुबे, भाजपा महाराष्ट्र के प्रवक्ता और मुंबई सचिव विनोद शेलार और कल्याणजी जाना के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया।
ब्रजेश मेहर ने कहा कि कल्याणजी जाना ने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा इस के लिए में उनका तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। इस पुरस्कार के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है जो मैं इन सभी महविभूतियों को सम्मानित कर पा रहा है। ये इन सभी का सहयोग है जो मैं इस तरह का पुरस्कार समारोह कर पा रहा है।
Tegs: #CM-mp-and-kotharis-hands-were-honored-with-brajesh-meher-of-media
57 total views, 20 views today