एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) से 25 जून को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित झारखंड की पहलवान चंचला कुमारी ने मुलाकात की। इस मौके पर सीएम सोरेन ने पहलवान चंचला को अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चुने जाने पर बधाई दी और उक्त प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
मौके पर सीएम ने कहा कि आपने झारखंड का मान-सम्मान बढ़ाया है। खेल को लेकर आपकी जो भी जरूरतें होंगी, उसे सरकार मुहैय्या कराएगी। मौके पर ही उन्होंने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल को निर्देश दिया कि वे चंचला को सभी जरूरी यथोचित खेल संसाधन उपलब्ध कराए।
गौरतलब है कि हंगरी के बुडापेस्ट में 19-25 जुलाई तक विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें पहलवान चंचला कुमारी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, कोच बबलू कुमार और जेएसएसपीएस के मुकुल टोपनो आदि मौजूद थे।
239 total views, 1 views today