वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल का सीएम ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

एक-दूसरे के सहयोग से हर समस्या का करेंगे समाधान-मुख्यमंत्री
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city)  के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में वेदांता समूह द्वारा 100 (सौ) बेड वाले अस्थायी अस्पताल वेदांता केयर्स फील्ड हास्पिटल का 8 जून को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी माननीय मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में वरचुअल माध्यम से धनबाद के सांसद पी. एन सिंह, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह समेत अन्य शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है। आज ही लातेहार जिले में नवनिर्मित आइसीयू वार्ड एवं पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का उद्घाटन किया गया है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं को उन जगहों पर पहुंचाने का काम किया, जहां के लोग उम्मीद छोड़ चूके थे कि उन्हें कभी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया होगी। सीएम सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने आंख खोल दिया है। कई पहलुओं पर हमें जानने-समझने का मौका मिला है। जो कमियां थी उसे दूर कर हम आगे बढ़ रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष से राज्य अपनी आंतरिक शक्तियों से बेहतर कर रहा है। कोरोना संक्रमण के पहले चरण एवं दूसरे चरण दोनों में राज्य का अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति रही।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे अंदर काम करने का जज्बा है। अदभूत क्षमता है। बावजूद इसके हम अपनी दक्षता क्यों नहीं उभार पाएं? इस पर उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शुरूआत के दिनों में कोविड टेस्टिंग की भी राज्य में उपलब्धता नहीं थी। हम टेस्ट के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर थे। कोविड सैंपल जांच भुवनेश्वर, कोलकाता, गुजरात जाता था। इन चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ा आज सब सुविधाएं राज्य में व्यवस्थित है। उन्होंने कहा कि कोविड के दूसरे चरण में निजी अस्पतालों का 80-90 प्रतिशत अधीन कर समूचित इलाज की उन्होंने व्यवस्था की। अब निजी अस्पताल भी सामान्य रूप में लौट रहे हैं। इसी क्रम में वेदांता समूह से भी कोविड मुद्दों पर चर्चा की। जिसके बाद कंपनी द्वारा आज सभी सुविधाओं से लैस सौ शैय्या वाला बेड लोगों को समर्पित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने समूह के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे केवल बोकारो जिले को लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़ आदि आस-पास के जिलों को भी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने इस कार्य को आगे भी जारी रखने की बात कहीं। सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से कोल इंडिया, टाटा, बीएसएल आदि ऐसे समूहों का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के सहयोग से हर समस्या का समाधान करेंगे।
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लगातार स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दिशा में आज एक कदम और आगे बढ़ रहे हैं। इस अस्पताल का बेहतर संचालन को समूह सुनिश्चित करें। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री सोरेन की अगुवाई में राज्य के बेहतर करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कोरोना के दूसरे चरण में पूरे देश को आक्सीजन देने के झारखंड सरकार के कार्य ही प्रशंसा की। अग्रवाल ने कहा कि वे राज्य सरकार के हर निर्णय में साथ हैं।

 319 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *