एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित सीमराकुल्ही 7 मई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपत्निक पहुंचे। यहां वे राज्य के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो एवं पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र के प्रीतिभोज में शामिल हुए तथा वर-वधू को आशीष दी। सीएम के साथ प्रीतिभोज में उनकी पत्नी व् गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हुई।
प्रीतिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन को बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो एवं पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो एवं पुत्र वधु रिया कुमारी के प्रिति भोज कार्यक्रम में शामिल होने चंद्रपुरा के अलारगो पहुंचे मुख्यमंत्री पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री एवं विधायक ने पूर्व मंत्री के सुपुत्र के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए तथा नवदंपति को आशीर्वाद दिया। मौके पर दर्जनों पदाधिकारीगण तथा आम रहिवासी उपस्थित थे।
62 total views, 62 views today