सीएम ने अपने जन्म दिवस पर गृह रक्षकों को दी बड़ी सौगात
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त को अपने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर केक काटकर अपना 49वां जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर राजयसभा सांसद महुआ माजी, सीएम की धर्मपत्नी सह गांडेय के विधायक कल्पना सोरेन सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला व् उनके समर्थक उपस्थित थे। सभी गणमान्य जनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनायें दी।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने 49वें जन्म दिवस के अवसर पर राज्य के गृह रक्षकों (स्वंयसेवकों) को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। उन्होंने गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।
इसके तहत गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रूप में एक हज़ार अठासी रुपए ( ₹1088/-) प्रतिदिन की दर से भुगतान किए जाने का प्रस्ताव है। बताया जाता हैं कि वर्तमान में गृह रक्षकों को पांच सौ रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है। ज्ञात हो कि वर्तमान में राज्य में विधि- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गृह रक्षकों की संख्या तीन हज़ार पांच सौ सताईस है।
105 total views, 1 views today