विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड के मुख्यमंत्री (सीएम) हेमंत सोरेन ने 12 नवंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूर तीसरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में गोमिया के तीसरी फुटबॉल मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा की। उन्होंने सभा मे मौजूद रहिवासीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों के सहयोग से राज्य में फिर से एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है।
उन्होंने राज्य सरकार की अबतक की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि हमारी सरकार कोरोना काल मे लाचार बेसहारा रहिवासियों का सहारा बनने का काम किया था। वहीं एनडीए नेताओं ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया था।
सीएम सोरेन ने कहा कि आज हमारी सरकार ने मईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को सम्मान देने का काम की है, जो एनडीए को कांटें की तरह चुभ रहा है। उन्होंने रहिवासीयों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 नवम्बर को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद को भारी मतों से जिताकर फिर से एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार को राज्य में स्थापित करने का काम करें।
इस अवसर पर चुट्टे पंचायत के मुखिया रियाज अंसारी सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। उन्हें सिंबल युक्त अंग वस्त्र देकर शामिल किया गया। मुखिया रियाज ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यों और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के जन सेवा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहा हूँ।
72 total views, 1 views today