संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। बिहार (Bihar) में प्रतिबंधित शराब गतिविधियों में शामिल वैसे लोग जो कैमूर से सटे यूपी के बड़े कारोबारी हैं उनकी पहचान कर उनपर शिकंजा कसने के निर्देश 25 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही सभी आलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वीडियो संवाद किया, उसमें उन्होंने कई अन्य महत्तवपूर्ण निर्देश दिए। जिसमें कहा गया कि कैमूर के इलाके जो यूपी से सटे हैं वहां शराब गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए सम्बन्धित कारोबारियों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई की बात कही। जबकि भूमि विवाद के बड़े मामलों का निष्पादन कार्य जिला स्तर पर जिलाधिकारी और एस पी तथा अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और एसडीपीओ को सौंपे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से भूमि विवाद के मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं सीएम द्वारा वैसे वाहन जो अधिग्रहीत कर लिए गए हैं, उनके नीलामी कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी बताया कि वाहनों की नीलामी कार्य के तेज निपटारे से प्रदेश में राजस्व वृद्धि होगी। मालूम हो कि राज्य में विधि व्यवस्था संधारण की बात को भी प्रमुखता से रखते हुए सीएम कुमार ने 25 मार्च को सभी प्रमंडलीय कमिश्नरों के अलावा पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ साथ राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। उधर शराब विनाष्टिकरण कार्य को भी गति प्रदान करने की बात कही। इसके अलावा होली पर्व के दौरान सार्वजानिक स्थलों पर समारोह नहीं हो, इसे भी सुनिश्चित करने को कहा। त्योहारों पर उन्होंने डीजे बजाने की भी मनाही की। यह निर्देश खास तौर पर जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को दिए गए। वैसे संवेदनशील स्थलों की पहचान सुनिश्चित करने के भी निर्देश डीएम और एसपी को दिए गए जहां कानून के मुताबिक निरोधात्मक कारवाई अपेक्षित हो।
301 total views, 1 views today