एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने 9 नवंबर को रांची (Ranchi) के डोरंडा (Doranda) स्थित हजरत कुतुबुद्दीन (Hazarat kutubuddin) रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। मुख्यमंत्री ने उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी करते हुए राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी।
यहाँ मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। आस्था और सद्भावना के इस पवित्र स्थल में जो सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। मुख्यमंत्री ने दरगाह पर मत्था टेकते हुए राज्यवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाये रखने की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। मौके पर मुख्यमंत्री ने दरगाह परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
446 total views, 1 views today