लुगुबुरु में आयोजित संताल सरना धर्म महासम्मेलन में शामिल हुए सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में की लुगु बाबा पूजा

लुगुबुरु के समग्र विकास पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे-सीएम

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ संताल आदिवासियों की आस्था और विश्वास का सबसे बड़ा केंद्र है। यह उनके धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है। इस पवित्र धार्मिक स्थल के समग्र विकास पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री (सीएम) हेमंत सोरेन ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 8 नवंबर को यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि इस राशि से यहां सौंदर्यीकरण के साथ पहाड़ तक जाने के लिए सड़क, लाइब्रेरी, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सपरिवार लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में लुगु बाबा की विधि- विधान से पूजा अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख, समृद्धि, शांति, सद्भावना और खुशहाली की कामना की। सीएम ने यहां स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर यहां आयोजित एक सभा में सीएम सोरेन ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य गांव में जनजातीय परंपराओं को बनाए रखने के लिए भवन बनाने की योजना सरकार बना रही है। यहां मानकी, मुंडा, प्रग्नैत, मांझी शासन व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के सभी पूजा स्थलों- सरना स्थलों की घेराबंदी की जाएगी। सीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 2 सालों तक पूरी दुनिया की सारी व्यवस्था ठप्प हो गई थी।

इस वजह से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लुगु बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करने हेतु श्रद्धालु नहीं आ सके थे। इस बार लुगू बाबा के दर्शन और आराधना के साथ अंतरराष्ट्रीय संताल सरना महासम्मेलन में देश -विदेश से लाखों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि उनमे लुगू बाबा के प्रति कितनी आस्था है। हम विरासत में मिली इस परंपरा, रीति -रिवाज को और मजबूत करने के साथ आगे ले जाने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कम शिक्षित होने की वजह से आदिवासी समुदाय अपने हक और अधिकार से वंचित रह जाता है। आदिवासी समाज को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक समेत हर दृष्टिकोण से मजबूत होना होगा। उन्हें अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक होना पड़ेगा।

तभी वे आगे बढ़ सकते हैं। आदिवासी समाज सशक्त और जागरूक होगा तो उनकी आने की पीढ़ी तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगी। सीएम ने कहा कि आदिवासी, दलितों और अन्य वंचित वर्गो और तबकों के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। आप सभी इन योजनाओं से जुड़े और लाभ लें। आप आगे बढ़ेंगे तो समाज और राज्य भी आगे बढ़ेगा। मेरा मानना है कि अगर आदिवासी समुदाय सशक्त और स्वावलंबी बन जाए तो उन्हें अपने और अपने परिवार के लिए सरकार से राशन का अनाज लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर मंत्री चम्पाई सोरेन ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

इससे पूर्व स्वागत भाषण में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह पवित्र स्थान असाधारण, अकाल्पनीय, अलौकीक व् अद्भुत है। यहां आने मात्र से मन मस्तिष्क को एक नई सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है। जिससे सेवा भावना को और बल मिलती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण पिछले कुछ वर्षों से इस महासम्मेलन का स्वरूप वृहद नहीं हो पा रहा था। इस बार काफी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का यहां आगमन हुआ है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहुलियत एवं सुविधा के लिए हर संभाव इंतजाम किया है।

प्रशासन ने पूजा आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों एवं जिम्मेवारियों को बखुबी निभाने का प्रयास किया है, ताकि श्रद्धालुजन आसानी से अपने आराध्य लुगु बुरू की स्तुति कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्ग दर्शन में लुगु पहाड़ पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लुगु पहाड़ पर भी कई कार्य किए हैं।

वहीं, दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के आवासान के लिए इस बार टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है। जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

मैं बाबा लुगु बुरू से यही कामना करता हूं कि सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्।

मौके पर पुलिस उप महानीरिक्षक कोयला प्रक्षेत्र कन्हैया लाल मयूर पटेल, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो, ज़िला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, आदि।

लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोगाढ़ आयोजन समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मी व आयोजन समिति सदस्य, श्रद्धालुगण आदि उपस्थित थे।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *