सीएम व् पूर्व सीएम ने गुवा गोलीकांड के शहीदों को किया नमन

सीएम ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में चर्चित गुवा गोली कांड में शहीदों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन, पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने श्रद्धांजलि दी। साथ हीं शहीद स्थल पर जाकर शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा में झारखंड उलगुलान पार्टी के सुप्रीमो कृष्णा मार्डी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बकरे की बलि दी। बाद में ग्रामीण आदिवासियों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू हुआ। श्रद्धांजलि कार्यक्रम 8 सितंबर की सुबह 10 से आरंभ हुआ। उसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु एवं झामुमो खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उसके पश्चात सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं बड़कुंवर गागराई ने पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीर शहीदों की धरती कोल्हान के सारंडा वन की अनुपम प्राकृतिक वन संपदा एवं सौंदर्य से घिरे गुवा फुटबॉल मैदान में 8 सितंबर वर्ष 1980 के गुवा गोलीकांड के शहीदों को नमन तथा श्रद्धांजलि दे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुवा आगमन यादगार रहा।

गुवा शहीद स्थल मे शहीदों को नमन के उपरांत सभा स्थल गुवा मैदान मे उपस्थित मंचासीन मंत्री, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन विभाग दीपक बिरुवा, सिंहभूम सांसद जोबा माझी, विधायक मझगांव निरल पूर्ति, विधायक खरसांवा दशरथ गागराई, विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव का गुवा वासियों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की दर्जनों योजनाओं पर चर्चा कर भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया।
आहूत कार्यक्रम मे शहीदों को नमन-सह-परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण किया गया।

बताया गया कि विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अबतक जिले के 1,83,926 (एक लाख तिरासी हजार नौ सौ छब्बीस) माताओं, बहनों को ₹ 18,39,26,000 (अट्ठारह करोड़ उनचालिस लाख छब्बीस हजार) सम्मान राशि हस्तांतरित की गई है।

बताया गया कि बीते माह 30 अगस्त से संचालित
आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के निमित्त जिले के 217 पंचायतों एवं 44 वार्डों में शिविर का आयोजन कर आमजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान समय तक जिले के कुल 126 पंचायतों एवं 26 वार्डो में शिविर का आयोजन किया गया है, तथा निर्धारित तिथि तक शेष 91 पंचायतों एवं 18 वार्डों में शिविर का आयोजन प्रस्तावित है।

जिले के 18 प्रखंड एवं 2 नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में आयोजित होने वाले शिविर के सफलीकरण हेतु जिलास्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

शिविर में उपस्थित जनमानस को राज्य सरकार द्वारा संपोषित अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रिबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री
पशुधन विकास योजना आदि से संबंधित जानकारी प्रदान कर अहर्ता अनुसार उनका आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पदान तीव्र गति से करने का कार्य संपादित किया जा रहा है।

शहीदों को नमन-सह-परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन द्वारा ₹ 1,53,33,03,897 (एक अरब तिरपन करोड़ तैंतीस लाख तीन हजार आठ सौ सनतानवे) लागत की कुल 77 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास तथा ₹48,50,02,650 (अड़तालिस करोड़ पचास लाख दो हजार छः सौ पचास) लागत की 19 योजनाएँ जनता को समर्पित की गई। इसके साथ हीं ₹1,03,41,80,000 (एक अरब तीन करोड़ इकतालिस लाख अस्सी हजार) लागत की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया।

स्वागत भाषण डीसी चाईबासा कुलदीप चौधरी द्वारा ही गई। कार्यक्रम में विधायक सोताराम सिंकू, सांसद जोबा माझी ने विचार रखे। विधायक सुखराम उराँव कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार की योजनाएं पर चर्चा किया जाय तो पूरा पन्ना भर जाएगा। विधायक सराइकेला दशरथ गागराई ने कहा कि मैं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का शिष्य हूं।

उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाए है। करोना काल में महिलाओं को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, सावित्री वाई फूले समृद्धि योजना के तहत महिलाओं एवं बेटी को लाभान्वित किया गया है।
मईया सम्मान योजना लाभान्वित करने वाली है।

कोरोना के कारण राज्य विकास नही कर सका। पूर्व सीएम तथा वर्तमान ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास को आड़े हाथों ले उनके तीखे योजनाओ पर प्रहार किया। भाजपा के योजनाओं से सतर्क रहने की हिदायत दी। विधायक मझगाँव निरल पूर्ति ने कहा कि 365 दिन शहीद दिवस मनाते रहे है।कोल्हान की घरती शहीदों की धरती है। झारखण्ड में अबूआ आवास सभी पंचायत में दिया गया है। बीस वर्षो में 15 लाख आवास देने का काम किया है।

मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओ को हक मिल रहा है। सरकार आपके द्वार में आवेदन आया। हरा राशन कार्ड में राशन अलब्ध किया है। मंच पर विराजमान प्रमण्डलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट जिलास्तरीय पदाधिकारीगण कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे।

 66 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *