प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर का संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता 9 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी स्थित शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चलकरी सहित जरीडीह बाजार, संडे बाजार तथा अंगवाली के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर बेरमो के अनिल अग्रवाल एवं विद्यालय सचिव रुद्रेश्वर शर्मा सहित प्रधानाचार्य रामपुकार राम, शिक्षक संतन कपरदार (चलकरी), सजल कुमार मैती, बंधन मरांडी, तिलोचना कुमारी (अंगवाली) ने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। शिशु/विद्या मंदिर अंगवाली के किशोर वर्ग का सब्बा खुर्शीद, द्रोण कपरदार, प्रिंस कुमार का ग्रुप ने विज्ञान प्रश्न मंच में दूसरे स्थान पर रहे। बाल वर्ग में गौरव कृष्णा पाल, पीयूष मिश्रा, अविनाश सोनी आदि का ग्रुप दूसरा स्थान प्राप्त किया।
शिशु वर्ग में अंकित कुमार पाल, एस एस जयसवाल, शिवम सोनी आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
169 total views, 1 views today