प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कस्तूरबा संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक 6 अप्रैल को संकुल संयोजक सह अनपति विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह एवं कस्तूरबा संकुल प्रमुख सह कस्तूरबा विद्यालय के प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में संपन्न बैठक में ढोरी संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालय अनपति देवी, कस्तूरबा, तूपकाडीह, स्टॉफ क्वार्टर ढोरी, पिछरी एवं मकोली के प्रतिनिधि आचार्य व प्रधानाचार्य शामिल हुए।
बैठक के दौरान पूर्व के बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। वही बिंदुवार नए कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें पठन-पाठन से संबंधित चर्चा की गई। इस क्रम में पठन-पाठन को और बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विद्यालय विकास सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इसमें संकुल की आगामी योजना एवं संकुल विभाग वितरण भी किया गया। गहन चिंतन मंथन के पश्चात वार्षिक कार्य योजना का निर्माण कार्य संपन्न किया गया।
बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, अनपति विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, मंटू गिरी, गणेश पाल, परमानन्द सिंह, महेश कुमार रजवार सहित अन्य प्रधानाचार्य शामिल हुए।
74 total views, 1 views today