एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार में हाड़ कंपानेवाली ठंड के बीच राजधानी पटना में जगह जगह लोक पंच द्वारा जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण लगातार जारी है। यह सारा कार्य लोक पंच के सहयोग से “राहत मंच” द्वारा किया जा रहा है। “राहत मंच” का नामकरण देश के विशिष्ट रंग निदेशक सतीश आनंद ने किया था।
उक्त जानकारी देते हुए 19 जनवरी को लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने बताया कि “राहत मंच” का उद्देश्य शहरवासियों से उनके द्वारा उपयोग में नहीं लाये जाने वाले या छोटे पुराने कपड़े का संचयन कर ग़रीब- ग़ुरबों एवं असहाय जनों को कपड़ा वितरित करने के साथ- साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करना भी हैं।
उन्होंने बताया कि इन दिनों कपड़ा वितरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्र एवं पटना के बुद्ध मूर्ति, सालिमपुर अहरा, कलेक्ट्रेट घाट, अदालत घाट, गांधी मैदान के इर्द-गिर्द झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद रहिवासियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
कपड़ा वितरण के दौरान फिल्म निर्देशक संजय कुमार सिन्हा का सहयोग लगातार मिलता रहा है।
लोक पंच के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार आगे भी चलता रहेगा। कपड़ा वितरण के इस पावन कार्य में शामिल होने वालों मे देवेंद्र चौबे, कृष्णा देव, अभिषेक राज, राम प्रवेश, नीरु कुमारी एवं लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल शामिल थे।
204 total views, 1 views today