प्रशासन की मौजूदगी में निर्माण के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अंचल अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन द्वारा बीते 3 जनवरी की संध्या बंद मार्ग को खोला जा सका।
ज्ञात हो कि, समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 पहुंचकर 19 दिसंबर से बंद किया गया सरकारी रास्ता को खाली करवाया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निर्माण कराने एवं बाधा उत्पन्न करने वाले पर एफआईआर कर जेल भेजने के प्रशासनिक आश्वासन के बाद मोतीपुर महापंचायत ने 4 जनवरी से अंचल कार्यालय पर शुरू होने वाले आमरण अनशन आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा बैठक का आयोजन करने के बाद की।
उक्त जानकारी 4 जनवरी को देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अनशन आंदोलन का बंद सड़क खोलवाने एवं पुलिस की मौजूदगी में सरकारी मापी पर सड़क बनाने की मांग प्रशासन ने पूरा कर दिया है। इसलिए अनशन आंदोलन तत्काल स्थगित किया जाता है।
167 total views, 1 views today