इलाजरत रोगी एवं परिजनों में हर्ष
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) के लगातार पहल के बाद 16 सितंबर को समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) स्थित बंद पड़े डायलिसिस केंद्र को चालू हो गया। इससे इलाजरत सैकड़ों गंभीर मरीज एवं परिजनों ने राहत की सांस लिया है।
विदित हो कि इस मामले को लेकर भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवेदन देकर इसे अविलंब चालू करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी थी।
माले नेता सुरेन्द्र ने बताया कि इस संबंध में सीएस से दो बार बातचीत भी हुई थी। माले नेता ने इसे संघर्ष की जीत बताते हुए जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं इस मामले से संबंधित खबर प्रकाशित वाले पत्रकारों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापन किया है।
203 total views, 1 views today