एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) द्वारा 27 जून को गोमियां प्रखंड के स्वांग एवं हजारी पंचायत के आस पास के क्षेत्र में कुआं का सफाई किया गया।
उक्त जानकारी कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक (सी एस आर) चन्दन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम बीते 16 जून से 30 जून तक आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उप प्रबंधक (सी एस आर) कथारा क्षेत्र ने कहा कि जागरूकता से ही हम समाज में जल संरक्षण का अलख जगा सकते है। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों में जहां-जहां जल की बर्बादी होती हो, वहां जाकर लोगों को जल के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता हैं।
भविष्य में सभी जगहो में जल की किल्लत होने वाली है। इसलिए सभी को जल संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है। इसी कड़ी में 27 जून को कथारा क्षेत्र के विभिन्न कुआं की साफ सफाई की गयी तथा उसमे ब्लिचिंग पाउडर डाला गया।
218 total views, 1 views today