विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत के मुखिया राम लखन प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता ही निरोग रहने का उपाय है।
मुखिया प्रसाद के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सड़क के किनारे उगे खर-पतवार एवं नालियों की सफाई की गई। नवरात्र त्यौहार को देखते हुए पंचायत के सभी जगह में सफाई अभियान चलाया गया। साथ हीं रहवासियों को जागरूक किया गया। पूजा के अवसर पर चहुंओर भक्ति का माहौल है। विशेष रुप से इस कारण साफ सफाई पर मुखिया ने जोर दिया और लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पूजा के दौरान पालन करें। मुखिया ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। हम जितना स्वच्छता पर ध्यान देंगे उतना ही निरोग रहेंगे। मौके पर रोजगार सेवक नवीन प्रसाद, कालीचरण प्रसाद, मनोज नायक आदि उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/
345 total views, 1 views today